रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 19 अगस्त 2021 : डालमियानगर : गुरुवार को भूसहुला गांव के एक महिला ठगी का शिकार हुई। पिडित महिला ने पुलिस को बताई कि मेरे घर पर वर्तन साफ करने वालाआया और बोला कि वर्तन साफ करा लो तो पितल ,फूल के वर्तन साफ करने के दी। थोडी देर बाद बोला कि बहन जी आभूषण को भी साफ किया जाता हैं। मैने सोने की एक चेन, कानबाली साफ करने के लिए दी थोडी देर बोला कि बहन जी अपना किचेन रुम दिखा दो महिला जब अपने किचेन रुम गई तो उसी ठगी आभूषण लेकर चंपत हो गया। इस संबंध में पिडित महिला भुसहुला नुसरत बानो पति रियासत अली के पत्नी ने दरिहट थाने में अज्ञात ठगी करने वाले के खिलाफ मामला दर्ज कराई है। थानाध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच की जा रही हैं।
