नोखा। मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल गया है। मंगलवार को दिनभर पर ठंड पर कोहरे का कफ्र्यू लगा रहा। एक पल के लिए भी धूप के दर्शन नहीं हुए। उस पर ठंडी हवाएं चलती रहीं और लोग घरों में दुबकने को मजबूर हो गए। जो बाहर निकले वे ठिठुरते नजर आए। गोता लगाते हुए मंगलवार को तापमान बारह डिग्री तक पहुंच गया। सरकारी दफ्तरों में भी लोग ठंड से बेहद परेशान रहे। सरकारी कार्यालय के कर्मचारी दरवाजे और खिड़कियां को पूरी तरह बंद कर काम करते नजर आए। सभी लोगों की जुबान पर आज बड़ी ठंड है का जुमला तैरता नजर आया। मंगलवार को अधिकतम तापमान सामान्य से 5.3 डिग्री कम रहकर 20.0 डिग्री सेल्सियस रहा। जबकि न्यूनतम तापमान 0.7 डिग्री अधिक रहकर 11.0 डिग्री सेल्सियस रहा। बताया जाता है कि दोनों तापमान में 8 डिग्री के अंतर से ठंड बढ़ी। सुबह व दोपहर के अधिकतम तापमान के घटे अंतर से ठंड बढ़ी है। कोहरे के दौरान महज 50 मीटर तक ही दृश्यता रही। जिसके कारण सड़कों पर वाहनों को चलने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
मौसम वैज्ञानिक बताते हैं कि जब 50 मीटर से लेकर दो सौ मीटर तक ही दृश्यता होती है तब घने कोहरे की स्थिति कहलाती है। शहरी क्षेत्रों में कोहरे का आलम यह है कि 200 मीटर से उपर की विजिबीलिटी घटकर 100 मीटर के आसपास रह गई है। बताया जाता है कि प्रखंड में घने कोहरे का प्रभाव लगातार बढ़ता ही जा रहा है। जिसका परिणाम है कि रात को 12 बजे के बाद से आरा सासाराम स्टेट हाइवे व बाइपास आदि पर दृश्यता घटकर 30-50 मीटर रह गई है। वहीं कहीं-कहीं इसकी स्थिति 2-5 मीटर तक ही है। ऐसे में रोड के साइड लाइन व गाड़ियों के इंडिकेटर व लाइटिंग टेप के सहारे गाड़ियां चल रही हैं।
