रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : सासाराम : अब प्रशासन ट्रैफिक व्यवस्था पर कड़ी नजर रखने के लिए शहर के मुख्य चौक-चौराहों को सीसीटीवी से लैंस करेगी. इसमें प्रशासन का विशेष नजर शहर के मुख्य पोस्टऑफिस चौराहा पर रहेगा. अर्थात प्रशासन शहर के मुख्य पोस्टऑफिस चौक सहित अन्य चौक चौराहें पर सीसीटीवी कैमरा लगाएगी. इसके लिए पुलिस अधीक्षक आशिष भारती ने संबंधित अधिकारियों को आदेश जारी की है. उन्होंने बताया कि शहर के ट्रैफिक व्यवस्था सुदृढ़ करने की कयावद की जा रही है. ट्रैफिक व्यवस्थाओं पर कड़ी नजर रखने के लिए चौक चौराहें पर सीसीटीवी लगायी जाऐगी. सीसीटीवी के माध्यम से लापरवाहीं करने वालों को चिन्हित कर कार्रवाई किया जाऐगा. चाहें कोई भी हो. गौरतलब है कि शुक्रवार को एसपी ने शहर के ट्रैफिक व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इसके बाद चौक-चौराहें पर सीसीटीवी कैमरा लगाने का अधिकारियों को निर्देश दिया. बतातें चले कि पिछले तीन दिनों से शहर में ट्रैफिक व्यवस्था सुदृढ़ करने के प्रति प्रशासन सख्त दिख रहा है. प्रशासन द्वारा सड़क के किनारें अतिक्रमण हटाने सहित डिवाइडर के कट बंद व कई मुख्य चौकों पर पुलिस बल तैनाती की है|
