रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : सासाराम : शहर के ट्रैफिक व्यवस्था सुदृढ़ करने को लेकर प्रशासन सख्त है. लगातार अधिकारी ट्रैफिक की गतिविधियों का जायजा लेने रहे है. इस क्रम में बुधवार को भी कई अधिकारियों ने ट्रैफिक व्यवस्था का जायजा लिया. इस संबंध में सदर एसडीओ मनोज कुमार ने बताया कि डीएम के निर्देश पर शहर में आए दिन लग रही जाम से निजात के लिए कई तरह के कयावद की जा रही है. ट्रैफिक व्यवस्था सुदृढ़ हो इसकी लगातार मॉनोटरिंग किया जा रहा है. इसके लिए अनुमंडल प्रशासन सहित जिला परिवहन विभाग, नप प्रशासन आदि अग्रेतर सक्रिय होकर काम कर रहे है. इस क्रम में ट्रैफिक व्यवस्था का जायजा लिया गया. इस दौरान कई लापरवाही व नियमों की अनदेखी करने वालें वाहन चालकों को जागरूक करते हुए दोबारा नियम नहीं तोड़ने का हिदायत दी गयी|
