आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 24 जून 2022 : बिक्रमगंज(रोहतास)। शराबबंदी के बाद से धंधेबाज शराब बेचने के लिए रोज अलग-अलग आईडिया अपना रहे हैं । अब तक ट्रक, बस, टेंपू ,गैस सिलेंडर ,सब्जी व अनाज वाले वाहन से शराब की खेप लाने की बात सुनी जा रही थी । लेकिन ईट ढो़ने वाले ट्रैक्टर में तहखाना बनाकर धंधेबाज शराब के धंधे में जुट गए हैं । इसका खुलासा दिनारा पुलिस ने किया है ।जहां पुलिस ने ट्रैक्टर पर लदे ईंट के नीचे से बने तहखाने से 35 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद किया है ।थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि ट्रैक्टर ट्रॉली में तहखाने में 35 पेटी एट पीएम शराब बरामद की गई है ।
