करगहर (रोहतास)। थाना क्षेत्र के वैशपूरा गांव में गुरुवार की देर शाम ट्रैक्टर के धक्के से एक महिला की मौत हो गई। मृतका 57 वर्षीया लाचो देवी अनुग्रह नारायण पासवान की पत्नी बताई जाती है। थानाध्यक्ष सुशांत कुमार मंडल ने बताया कि महिला अपने घर से बाहर निकली थी कि अचानक ट्रैक्टर ने उसे धक्का मार दिया जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। घटना के तत्क्षण अगल बगल के लोग वहां दौड़ पड़े लेकिन कुहासा का फायदा उठाकर चालक ट्रैक्टर लेकर फरार होने में सफल रहा। परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण हेतु सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया है। चालक समेत ट्रैक्टर की खोजबीन पुलिस कर रही है।
