रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 22 जून 2021 : सासाराम : रेलवे सुरक्षा बल सासाराम के अधिकारी व जवान द्वारा सासाराम स्टेशन पर गाड़ी संख्या 03010 DN (योग नगरी ऋषिकेश- हावड़ा) एक्सप्रेस के कोच संख्या S-7 से चेकिंग के दौरान लावारिस हाल में कुल चार बैग में रखा हुआ कुल 48 अदद जिंदा कछुआ (जिसमें से दो कछुआ करीब डेढ़ डेढ़ फीट लंबा) लावारिस हाल में बरामद कर जब्त किया गया। सूचना से वन विभाग सासाराम को अवगत कराया जा चुका है। चेकिंग अभियान में निरीक्षक पी के रावत, उप निरीक्षक डी एस राणावत,उपनिरीक्षक प्रभुनाथ सहायक उपनिरीक्षक आर एन शर्मा,आरक्षी अजीत कुमार, बंसीलाल,जयवीर व जीआरपी की टीम मौजूद रही।
