प्रखंड स्तरीय टीकाकरण केंद्रों का डीएम ने लिया जायजा

रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 17 जून 2021 : सासाराम। जिले में टीकाकरण अभियान को गति देने के उद्देश्य से जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने गुरुवार को अकोढ़ी गोला, शिवसागर एवं चेनारी प्रखंड स्थित टीकाकरण केंद्रों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने टीकाकरण केंद्रों पर उपलब्ध सुविधाओं एवं तैयारियों का बारीकी से निरीक्षण किया तथा टीकाकरण के लिए केंद्रों पर इकट्ठा हुए लोगों की भीड़ को देखकर अपनी प्रसन्नता जाहिर की। वहीं टीकाकरण केंद्र पर उपस्थित स्वास्थ्य कर्मी, अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों को निर्देशित करते हुए डीएम ने कहा कि टीकाकरण अभियान को आप सभी एक उत्सव के रूप में प्रोजेक्ट करें। लोगों के बीच फैली भ्रांतियों एवं अफवाहों को दूर करते हुए अधिक-से-अधिक लोगों को इसके प्रति जागरूक करें। टीकाकरण केंद्रों पर अधिक-से-अधिक लोगों को मोबिलाइज करने के लिए धार्मिक समुदायों के धर्मगुरु, प्रभावशाली व्यक्तियों, मुखिया, सरपंच एवं पंचायत सदस्यों के साथ लगातार समन्वय बनाए रखें तथा टीकाकरण में रूचि नहीं लेने वाले परिवारों से संपर्क स्थापित करें।
इस दौरान आम लोगों से भी अपील करते हुए डीएम ने कहा कि सभी लोग खुद, अपने परिवार, अपने सगे संबंधियों एवं आस-पड़ोस के लोगों का टीकाकरण सुनिश्चित कराएं तथा अन्य लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करते रहे। उन्होंने कहा कि कोविड-19 वैक्सिंग पूरी तरह सुरक्षित एवं अत्यंत लाभकारी है जिसके पश्चात आपके रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि हो जाती है तथा आप अपने परिवार एवं समाज को संक्रमण के गंभीर परिणामों से बचा सकते हैं। निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन डॉक्टर सुधीर कुमार, आईसीडीएस की डीपीओ सुनीता कुमारी, डीपीएम अजय कुमार सहित अन्य अधिकारी एवं स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे।
