रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 05 जून 2021 : बिक्रमगंज (रोहतास)। शनिवार को काराकाट प्रखंड विकास पदाधिकारी सिद्धार्थ कुमार की अध्यक्षता में बीआरसी परीसर में वैक्सीनेशन कार्य में तेजी लाने हेतु सभी बीआरपी एवं सीआरसीसी के साथ बैठक आयोजित की गई । जिसमें प्रत्येक सीआरसीसी को अपने संबंधित पंचायत से 45+वाले जो वैक्सीन नहीं लिए है । वैसे 25 लोगों की सूची एवं प्रत्येक दिन टीकाकरण एक्सप्रेस एवं इसके अलावा पंचायत में वैक्सीनेशन का कार्य कराया जा रहा है । जिसमें सभी शिक्षक लोगों को जागरूक करें और अधिक से अधिक लोगों को टीकाकरण कराए । यह वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है और कोरोना से लड़ने की शक्ति है । मौके पर बीआरपी राजनाथ राम , सुशील कुमार गुप्ता , सीआरसीसी दुधनाथ राम , टुकेश कुमार , पुष्पेन्द्र कुमार राय , श्रीभगवान सिंह , बिजेन्द्र प्रताप सिंह , बिरेन्द्र प्रसाद , संध्या कुमारी एवं सभी सीआरसीसी उपस्थित थे ।
