रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 07 जुलाई 2021 : बिक्रमगंज(रोहतास)। रोहतास जिले के बिक्रमगंज अनुमंडल क्षेत्र के सभी प्रखंडों के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर पिछले लगभग 4 या 5 दिनों से टीका केंद्रों पर वैक्सीन नहीं होने से लोगों का टीकाकरण नहीं हो पा रहा है । कोरोना वैक्सीन के लिए प्रखंड के सभी स्वास्थ्य केंद्रों का चक्कर लगा रहे लोगों में सरकार के प्रति भारी नाराजगी देखने को मिल रही है । बुधवार को अनुमंडल के सभी प्रखंडों के सभी वैक्सीन केंद्रों पर पहुंचे लोगों ने कहा कि वैक्सीन लेने हेतु सरकार जनता को जागरूक करने की बात कह रही है । जनता तो जागरुक होकर टीका लेने के लिए सेंटर पर पहुंच रही है, लेकिन सेंटर पर वैक्सीन ही नदारद है । लोगो ने कहा कि सरकार कोरोना वैक्सीन उपलब्ध कराने में पूरी तरह से विफल है । पिछले कई दिनों से वैक्सीन के अभाव में अस्पताल से लोग बैरंग वापस लौट रहे हैं ।लोगों ने कहा कि ऐसे सरकार को इस्तीफा देना चाहिए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network