COVID-19 vaccine. (Photo illustration: Yahoo News; photos: AP, Peter Varga/Shutterstock)

रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 03 जून 2021 : बिक्रमगंज(रोहतास)। गुरूवार को काराकाट प्रखंड कार्यालय के मुख्यालय गोडारी के सामुदायिक भवन में कोविड -19 टीकाकरण को लेकर भूमि उपसमाहर्ता मधुसूदन प्रसाद ने काराकाट प्रखंड के सभी विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की । जिस क्रम में प्रखंड के सभी विभागों के सभी पदाधिकारीगण मौजूद हुए ।

भूमि उपसमाहर्ता ने बैठक के दौरान सभी विभागों के अधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि आप लोग अपने – अपने विभाग के सभी कर्मी , शिक्षक , आवास सहायक , विकास मित्र , पंचायत रोजगार सेवक , आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिका , जीविका , आशा कार्यकर्ता लोगों के द्वारा प्रखंड में चल रहे टीकाकरण में लोगों को मोटिवेट करते हुए अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीन दिलवाए । साथ ही बैठक के दौरान प्रखंड स्तर पर प्रखंड वार रूम कक्ष का भी गठन किया गया । जिसमें शिक्षक अनिल कुमार पासवान , संध्या कुमारी एवं वीरेंद्र प्रसाद को प्रतिनियुक्त किया गया । कोई भी वैक्सीन संबंधित सूचना देना एवं दूरभाष के माध्यम से सभी लोगों को जागरूक करना है ।

मौके पर बीडीओ सिद्धार्थ कुमार , सीओ रवि राज , सीडीपीओ कलावती कुमारी , चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजीव कुमार , मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी गजेंद्र कुमार सिंह , बीपीआरओ सौरभ कुमार , यूनिसेफ परमीत कुमार सिंह , केयर इंडिया डॉ विनोद कुमार , बीसीएम अनीष नारायण , बीआरपी राज नाथ राम , प्रखंड समन्वयक मोहम्मद अशरफ अली सहित अन्य अधिकारी लोग मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network