रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 12 मई 2021 : सासाराम। पूरे देश में बीते एक मई से हीं 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए कोरोना टीकाकरण अभियान के शुरुआत की घोषणा की गई थी। लेकिन राज्य में टीकों की कमी के कारण इस अभियान को सोमवार से शुरू किया गया। जिसको लेकर जिले के सभी टीकाकरण केंद्रों पर भारी भीड़ देखी जा रही है। टीका लगाने के लिए केंद्रों पर 18 से 45 आयु वर्ग के लोगों की संख्या ज्यादा देखने को मिल रही है। जहां सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही है तथा टीकाकरण केंद्रों पर सुबह से ही लोगों के आने का सिलसिला शुरू हो जा रहा है। हालांकि सरकार टीकाकरण के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया एवं उसके अनुरूप समय सारणी जारी कर रही है। बावजूद इसके लोग टीकाकरण के लिए लंबी-लंबी कतारें लगा रहे हैं। जिससे संक्रमण के फैलने का भय बना रह रहा है। वहीं जिले के सभी टीकाकरण केंद्रों पर वैक्सीन को लेकर युवाओं ने खासा उत्साह देखा जा रहा है तथा निर्धारित अवधि से पूर्व हीं युवा टीकाकरण केंद्रों पर पहुंच जा रहे हैं। इसके साथ हीं टीकाकरण केंद्रों पर 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोग भी वैक्सीन की पहली एवं दूसरी डोज लेने के लिए पहुंच रहे हैं। ऐसे में केंद्रों पर लोगों की भीड़ होना लाजमी है। लेकिन टीकाकरण के उत्साह में शारीरिक दूरी का पालन न करना लोगों के लिए खतरनाक साबित हो सकता है।
