रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 16 जून 2021 : बिक्रमगंज(रोहतास)। जिला पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार के निर्देश पर काराकाट प्रखंड विकास पदाधिकारी सिद्धार्थ कुमार के नेतृत्व में प्रखंड काराकाट के सभी पंचायतों के पंचायत भवन पर टीकाकरण जागरूकता बैठक आयोजित की गई और साथ ही लोगों को जागरूक भी किया गया । साथ ही गुरूवार को 45 वर्ष एवं 18 वर्ष वाले लोगों के लिए प्रखंड के कुल 17 स्थानों पर वैक्सीन का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है । जिसमें पंचायत के सभी जनप्रतिनिधि , जेई ,लेखापाल,जीविका आंगनबाड़ी , शिक्षक ,आवास सहायक ,कार्यपालक सहायक ,पंचायत रोजगार सेवक , किसान सलाहकार, विकास मित्र इत्यादि प्रखंड काराकाट के सभी विभाग के कर्मी लोग मौजूद थे ।
