रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 03 जून 2021 : बिक्रमगंज(रोहतास)। काराकाट प्रखंड में स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीकाकरण अभियान में गति लाने के लिए जागरूकता अभियान को लेकर प्रखंड के सभी अधिकारी अपनी – अपनी पूरी ताकत झोंक रखी है । स्थानीय प्रखंड प्रशासन के अधिकारी के साथ – साथ स्वास्थ्य विभाग के बड़े से लेकर नीचले स्तर के अधिकारी शहरी एवं ग्रामीण इलाकों के घर- घर में जाकर टिका लेने के लिए प्रेरित कर रहे हैं ।

इस कार्य में प्रखंड के सभी पंचायतों के आशा दीदी एवं आंगनबाड़ी सेविका को भी लगाया गया है । स्थानीय प्रशासन के सभी अधिकारी एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गुरुवार को काराकाट प्रखंड के पंचायत काराकाट के मुरारपुर , सुगीबाल एवं महुअरी गांवों में लोगों को टीका लगाने के लिए प्रेरित किया । इस अवसर पर प्रखंड के सभी पंचायतों में कुल लगभग 151 लोगों को कोविड-19 का टीका लगाया गया । टीकाकरण को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा मैक्रो प्लान तैयार किया गया है । पूर्व निर्धारित गांव में टीकाकरण एक्सप्रेस पहुंच रहा है । उसके पहले वहां स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी , स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी , आंगनबाड़ी सेविका , सहायिका , आशा दीदी , जीविका दीदी गांव – गांव पहुंचकर लोगों को टिका लगाए जाने वाले स्थानों की जानकारी दे रहे हैं । साथ ही टीका के बारे में भी विस्तृत जानकारी दिया जा रहा है । सभी अधिकारियों ने टीका के महत्व को बताते हुए सभी लोगों को जागरूक करते हुए टीका लेने की अपील की है ।

अधिकारियों ने कहा कि आप सभी अफवाहों से बचें । अपने आप सहित अपने परिवार को भी इस वैश्विक महामारी से बचाएं । बीडीओ सिद्धार्थ कुमार के नेतृत्व में कोरोना वैक्सीन टीकाकरण के लिए लोगों को जागरूक करने हेतु सीओ रवि राज , सीडीपीओ कलावती कुमारी , चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजीव कुमार , यूनिसेफ परमीत कुमार सिंह , केयर इंडिया डॉ विनोद कुमार , बीसीएम अनीश नारायण के द्वारा घर-घर जाकर लोगों को जागरूक कर वैक्सीन लेने के लिए प्रेरित किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network