रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 24 जून 2021 : नौहट्टा। बुधवार को जदयू अध्यक्ष दीपक चौबे ने प्रखंड के सभी पंचायतो में कमिटी बनाकर टीकाकरण के लिए प्रेरित करने का आग्रह किया श्री चौबे ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष ने निर्देश दिया है कि कोई भी परिवार टीकाकरण से बंचित न रहे इसके लिए कार्यकर्ता अपने पंचायत अध्यक्ष के साथ मिलकर हर घर तक पहुँचे और लोगो को बताए कि महामारी से बचने के लिए टीकाकरण जरूरी है केंद्र व राज्य सरकार ने लोक हित मे जो कदम उठाया है उसे सभी समाजिक कार्यकर्ता मिलजुल कर पूरा करें नौहट्टा मंडल कमिटी से मदन मिश्रा रामप्रवेश चन्द्रवंशी प्रमोद चन्द्रवंशी दिलीप तिवारी मनोज वर्मा रामप्रताप ठाकुर शिवकुमार कमलेश साह रामाधार सिंह चन्दन तिवारी करुणा कश्यप ममता देवी को जिम्मेवारी दी गई है।
