रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 20 अप्रैल 2021 : सासाराम : डीडीयू गया रेलखंड स्थित शिवसागर और कुम्हउं स्टेशन के समीप मंगलवार को एक बड़ा हादसा होते-होते तब बच गया, मंगलवार को मुगलसराय से सासाराम की तरफ गुजर रही एक माल गाड़ी चार पार्ट में बंट गई. इस दौरान जोर की आवाज और धुंआ उठने से आसपास अफरातफरी मच गई. स्टेशन के ऑन ड्यूटी स्टेशन मास्टर की सूचना पर चालक ने माल गाड़ी को रोक दी. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार घटना बैगन ज्वाइंट क्लिप टूटने के कारण घटी. गनीमत रहा कि घटना के दौरान माल गाड़ी की गति तेज नही थी, अन्यथा भयंकर हादसा हो सकता था. इस संबंध स्टेशन प्रबंध उमेश कुमार पांडेय व आरपीएफ इंस्पेक्टर पीके रावत ने बताया कि मालगाड़ी मुगलसराय से समान लोड कर आ रही थी. तभी अचानक मालगाड़ी के कुछ चक्के निकल जाने से मालगाड़ी बेपटरी हो गयी और मालगाड़ी चार भाग में बट गयी है. इसकी जांच करायी जा रही है.



