रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : सासाराम। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लेरुआ गांव के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग 2 पर बीते गुरुवार की रात अपराधियों ने हथियार के बल पर एक टमाटर लदे पिकअप वैन को लूट कर फरार हो गए। इस संबंध में जानकारी देते हुए मुफस्सिल थानाध्यक्ष ने बताया कि बीती रात अपराधियों ने लेरुआ पुल के समीप एक पिकअप वैन को लूट लिया है तथा चालक मोतीराम के बयान पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर सभी बिंदुओं पर जांच शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि चालक के मुताबिक पिकअप वैन पर टमाटर लदा हुआ था। जो चेनारी से आसनसोल ले जाया जा रहा था।
