रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 20 अक्टूबर 2021 : डेहरी ऑन सोन । शरद पूर्णिमा का त्यौहार बुधवार को धूमधाम के साथ मनाया गया । इस अवसर पर शहर में कई कार्यक्रम आयोजन किया गया जिसके कारण लोग भक्ति में रहे। स्टेशन रोड स्थित झुनझुनवाला वाटिका मे महर्षि मेंही ध्यान योग आश्रम के अध्यक्ष पवन झुनझुनवाला के तत्वधान में सतसंग का आयोजन किया गया। जिसमें बाहर से आए हुए कई साधु संतो द्वारा प्रवचन किया। हरिद्वार से आचार्य स्वामी डाक्टर विवेकानंद ने कहा कि हर माह में पूर्णिमा आती है। लेकिन शरद पूर्णिमा का महत्व उन सभी से कहीं अधिक है। हिंदू धर्म ग्रंथों में भी इस पूर्णिमा को विशेष बताया गया है। इस दिन चंद्रमा की किरणें विशेष अमृतमयी गुणों से युक्त रहती हैं, जो कई बीमारियों का नाश कर देती हैं।

यही कारण है कि शरद पूर्णिमा की रात को लोग अपने घरों की छत पर खीर रखते हैं, जिससे चंद्रमा की किरणें उस खीर के संपर्क में आती है इसके बाद उसे खाया जाता है। प्रत्येक मनुष्य को चंद्रमा की किरणों के समान बनना चाहिए ताकि वह अपने गुणों से दूसरे को लाभांवित कर सके। सत सत्संग के पश्चात महाप्रसाद का वितरण किया गया। प्रवचन स्वामी गुरु प्रसाद आशुतोष, बाबा सत्य प्रकाश, बाबा शंभू, बाबा राजेंद्र त्रिपाठी,विवेकानंद बाबा सहित अन्य साधु संतों ने शरद पूर्णिमा पर अपने उद्गार मुख्य विचार प्रकट किए मौके पर प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष पवन झुनझुनवाला,मिना झुनझुनवाला, गुड्डू चंद्रवंशी, अर्जुन केसरी, श्रवण कुमार अटल, संत शर्मा, कमल डालमिया, गौतम प्रसाद, भोला प्रसाद, भिखारी प्रसाद, राजू सर्राफ, संतोष कुमार,
विजय सिंह आदि उपस्थित थे।

वहीं दूसरी ओर शरद पूर्णिमा पर आदर्श योग शिविर एनीकट में पतंजलि जिला प्रभारी उमाशंकर प्रसाद के नेतृत्व में हवन पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कहा कि चांदनी रात में अमृत बरसता है खीर को बनाकर खाने से हर कष्टों का निवारण होता हैं। यज्ञ हवन में उपस्थित पतंजलि जिला प्रभारी उमाशंकर प्रसाद, कौशल कुमार सिंह, संतोष कुमार सोनी, संजय कुमार, प्राचार्य अशोक सिंह, हरि नारायण सिंह, अधिवक्ता शशि भूषण प्रसाद, शिक्षक बाबूराम, गिरजाधारीपासवान, जितेंद्र सिंह, राजेंद्र सिंह, प्रभु दयाल शर्मा, मुना राय,ददनराय,राज किशोर गुप्ता, दीनदयाल शर्मा, शैलेंद्र कुमार सिंह, सुभाष सिंह सहित अन्य उपस्थित होकर हवन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network