गुजरात कैडर के आईपीएस अधिकारी अतुल करवाल एनडीआरएफ के महानिदेशक नियुक्त
रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 11 नवम्बर 2021 : नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने झारखंड कैडर के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी सत्य नारायण प्रधान को एनसीबी का महानिदेशक नियुक्त किया है। वह अपनी सेवानिवृति की तारीख या अगले आदेश तक इस पद पर रहेंगे। वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी सत्य नारायण प्रधान को प्रतिनियुक्ति आधार पर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है। वह इस पद पर 31 अगस्त, 2024 को अपनी सेवानिवृत्ति की तारीख तक या अगले आदेश तक बने रहेंगे।
झारखंड कैडर के 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी प्रधान वर्तमान में राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) के महानिदेशक की जिम्मेदारी संभालने के साथ राकेश अस्थाना को दिल्ली पुलिस आयुक्त नियुक्त होने पर एनसीबी के भी महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे थे। वहीं 1988 बैच के गुजरात कैडर के आईपीएस अधिकारी अतुल करवाल को मंगलवार को एनडीआरएफ के महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है। कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने बुधवार देर रात के आदेश में प्रधान को पूर्णकालिक आधार पर एनसीबी का महानिदेशक नियुक्त किया।
