
रिपोर्ट: Rohtas Darshan चुनाव डेस्क | झारखंड | Updated: 25 नवंबर 2025: झारखंड के गिरिडीह जिले में पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए अवैध हथियार निर्माण के नेटवर्क पर करारी चोट की है। गिरिडीह पुलिस और बिहार एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में गांडेय थाना क्षेत्र के मंडरडीह गांव में संचालित एक मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया। यह गुप्त रूप से चल रही फैक्ट्री लंबे समय से हथियारों का बड़े पैमाने पर उत्पादन कर रही थी।
अधिकारी के अनुसार, छापेमारी में पुलिस ने छह ऐसे कारीगरों को गिरफ्तार किया है, जो हथियार बनाने में कुशल थे और पेशेवर स्तर पर कट्टे, पिस्तौल, रिवॉल्वर और अन्य अग्नेयास्त्रों का निर्माण करते थे। मौके से बड़ी संख्या में तैयार और अधनिर्मित हथियार, बैरल, कैलिबर सामग्री और हथियार उत्पादन में उपयोग होने वाली मशीनें बरामद की गई हैं।
प्राथमिक जांच में यह सामने आया है कि इस फैक्ट्री को संगठित रूप से चलाया जा रहा था और यहां तैयार हथियार झारखंड के कई जिलों में तथा पड़ोसी बिहार में आपूर्ति किए जाते थे। पुलिस को संदेह है कि इस नेटवर्क के तार सक्रिय आपराधिक गैंगों और इंटर-स्टेट सप्लाई चैन से जुड़े हो सकते हैं। गिरफ्तार आरोपियों से जुड़े अन्य व्यक्तियों की भी तलाश जारी है, जो सप्लाई, फंडिंग और वितरण के स्तर पर इस गिरोह का हिस्सा रहे होंगे।
गिरिडीह एसपी डॉ. विमल कुमार ने बताया कि यह फैक्ट्री गांव की एक सुनसान और बंद पड़ी संरचना में स्थापित की गई थी, ताकि आसपास किसी को इसकी गतिविधियों की भनक न लगे। उन्होंने कहा कि जांच आगे बढ़ने के बाद इस नेटवर्क की पूरी श्रृंखला का खुलासा होने की उम्मीद है, जिससे आने वाले दिनों में कई और गिरफ्तारी और बरामदगी संभव है।


