रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 25 अप्रैल 2021 : बिक्रमगंज । प्रखंड क्षेत्र के जोन्ही गांव में इलाज के क्रम में कोरोना से संक्रमित दो लोगों की मौत हो गयी । इस भयंकर परिदृश्य को देखकर सभी ग्रामीणों में काफी भय का माहौल बना हुआ है । सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार प्रखंड क्षेत्र के जोन्ही निवासी फारुन अंसारी का इलाज सासाराम के जमुहार अस्पताल एवं उक्त गांव की ही रहने वाली खदेरन अंसारी की पत्नी का इलाज डिहरी ऑन सोन के किसी निजी अस्पताल में चल रहा था । इलाज के क्रम में जोन्ही गांव के कोरोना से संक्रमित दोनों लोगों की मौत हो गयी । इस बावत घटना को लेकर पूरे गांवों में काफी दहशत का माहौल बना हुआ है । इसकी जानकारी जोन्ही पंचायत के स्थानीय मुखिया हरेंद्र प्रसाद ने दी ।


