रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 10 अक्टूबर 2021 : दिनारा : जीविका कैडर संघ दिनाराकी वैठक रविवार को श्री शंकर मध्य विद्यालय वेलवैया के प्रांगण में बुक कीपर सुरेंद्र प्रसाद की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें जीविका सदस्यों द्वारा सरकार अपनी विभिन्न लम्बित मांग की गई। जीविका कैडरों ने अनुसार कि सभी जीविका सदस्य सीएम, बीके, एमआरपी, सीएनारपी, वीआरपी, जेआरपी, पीआरपी इत्यादि के रूप में जीविका परियोजना कार्य कर रहे हैं। परन्तु अभी तक हमे किसी प्रकार का पहचान पत्र नही मिला है। जिससे अपने कार्य क्षेत्र में घूमने में कठिनाई का सामना करना पड़ता है। जीविका सदस्यों ने अबतक किए गए कार्य के बदले परिश्रमिक भुगतान, कोरोना काल मे जीविका सदस्यों द्वारा बनाए गए मास्क का यथा शीघ्र भुगतान करने की मांग की ।मौके पर धनंजय कुशवाहा, सुरेंद्र प्रसाद,अवधेश राम,सुमन देवी, पुनम देवी,संगीता देवी, रेनु कुमारी, प्रमिला देवी, निर्मला देवी, सन्तोष कुमार, सुनीता देवी, माया देवी ,पूजा कुमारी इत्यादि जीविका कैडर मौजूद थे।
