रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 02 जून 2021 : सासाराम। समाहरणालय परिसर स्थित जिला ग्रामीण अभीकरण भवन में जीप अध्यक्ष नथूनी पासवान के अध्यक्षता मे एक बैठक की गयी। बैठक मे विकास की योजनाओ पर चर्चा की गयी। साथ ही 21-22 के योजना के चयन पर विचार विमर्ष कर पारित किया। अध्यक्ष के द्वारा कई अन्य बिन्दुओं पर भी चर्चा किया गया। साथ उसे पालन कराने के लिए अधिकारियो को निर्देष दिया गया।

उपविकास आयुक्त सुरेन्द्र प्रसाद ने बताया कि जिला परिषद के बैठक में मनरेगा योजना के चयन पर चर्चा किया गया। साथ ही वैसे योजनाओं का चयन किया गया। जिससे अधिक से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा। उन्होने कहा कि इस योजना के तहत कई सम्पर्क पथ पर का भी कार्य कराया जाएगा। आहर-पोखर के अलावा कई तरह के कार्य किए जाऐंगे। बैठक में उपविकास आयुक्त ने कोरोना टीकाकरण में जन प्रतिनिधियों को भरपूर सहयोग करने की अपिल की। और कहा कि जनप्रतिनिधियो के सहयोग से अधिक से अधिक टीकाकरण कराया जाएगा।

सिविल सर्जन सुधीर कुमार ने कहा कि जन प्रतिनिधि अपने क्षेत्र में टीकाकरण में भरपूर सहयोग करे। बैठक में जिला परिषद सदस्य सकिल अहमद, महेन्द्र पासवान, बिरेन्द्र यादव, उषा पटेल, मंगल राम, प्रखंड प्रमुख राम कुमारी देवी, डेहरी प्रमुख पुनम यादव, करगहर प्रखंड प्रमुख गुड़िया देवी सहित कई लोग मौजूद थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network