रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 02 जून 2021 : सासाराम : जिले में कोविड महामारी संक्रमण की ग्राफ हल्की कम हुई है. लेकिन, प्रतिदिन पॉजिटिव केस मिलने की सिलसिला जारी है. बुधवार को 17 और कोरोना पॉजिटिव केस मिले. इससे पहले मंगलवार को 10 और कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. जिससे अब जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 14017 हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, जिले में बुधवार को 17 और कोरोना संक्रमित पाए गए, इसमें जिले के 16 व अन्य जिले के एक व्यक्ति संक्रमित है. वहीं जिले के लिए राहत की बात है कि जिले में स्वस्थ होने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है. बुधवार को 47 संक्रमित स्वस्थ हुए. जिससे अब जिले में स्वस्थ होने वालों की संख्या 13600 तक पहुंच गयी है.
