सासाराम : जिले में कोविड-19 को लेकर अब अधिकांश लोगों में कोई भय या सर्तकता नहीं देखी जा रही है. लोग बेपरवाह होकर बिना मास्क व सोशल डिस्टैंस का धज्जियां उठा रहे है, चाहें बाजारों में खरीदारी की बात हो या अन्य कार्यक्रम या मीटिंग का. हर जगह पर कोविड-19 संक्रमण से बचाव का नियम भूले जा रहे है, इसमें आम से लेकर खास लोग शामिल है| लेकिन, जिले में अब तक कोविड-19 संक्रमण का ग्राफ बढ़ने का सिलसिला थमने का नाम नहीं लिया है| जिले में लगातार प्रतिदिन कोविड-19 के मरीज मिलने की पुष्टी हो रही है. शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड-19 जांच रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार को जिले में 12 कोरोना पॉजिटिव पाए गए. जिससे अब जिले में कोविड-19 से संक्रमित मरीजों की संख्या 6761 तक पहुंच गयी है. जबकि, अब तक जिले में कोविड-19 के कारण 47 लोगों की जाने जा चुकी है. इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ सुधीर कुमार ने बताया कि शुक्रवार को जिले में कोविड-19 संक्रमण से 12 लोग पॉजिटिव पाए गए, जो जिले के विभिन्न प्रखंड क्षेत्र के रहने वाले है. उन्होंने बताया कि 12 कोविड-19 के मरीज मिलने के बाद अब जिले में कोविड-19 से संक्रमित मरीजों संख्या 6761 हो गई है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि जिले में कोविड-19 के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ तो रहा ही है. लेकिन, अब तक स्वस्थ होने वालों की संख्या बेहतर है. उन्होंने बताया कि शुक्रवार को छह संक्रमित स्वस्थ हुए, जिससे अब जिले में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या में से 6638 संक्रमित स्वस्थ हो चुके है. सिविल सर्जन ने बताया कि वर्तमान में जिले में कुल 76 कोविड-19 के मामलें एक्टिव है, जिसमें तीन का इलाज आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर किया जा रहा है, जबकि, 73 लोगों को होम कोरोनटीन किया गया है|
