रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 07 अप्रैल 2021 : डेहरी ऑन सोन । जिले में हर हाल में क्राइम पर कंट्रोल होनी चाहिए। इसके लिए सभी पुलिस पदाधिकारी तत्परता से कार्य करें। रामनवमी त्योहार के मद्देनजर किसी प्रकार की विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न नहीं होनी चाहिए। उक्त बातें एसपी आशीष भारती ने बुधवार को पुलिस कार्यालय में जिले के पुलिस अधिकारियों के साथ क्राइम मीटिंग में कही। बैठक के दौरान एसपी ने सभी पुलिस पदाधिकारियों से बारी-बारी से थाना वार, अंचल वार व अनुमंडल वार कांडों की समीक्षा की। एसपी ने कहा कि सभी पुलिसकर्मी यह खुद तय करें कि उनके थाना क्षेत्र कैसे अपराध मुक्त हो। क्षेत्र में नियमित पुलिस गश्त के साथ-साथ, रोको-टोको अभियान, असामाजिक तत्वों व अपराध कर्मियों पर कड़ी निगाह रखें। जेल से छूटे अपराधियों और शराब से जुड़े कारोबारियों की सूची तैयार कर सख्त से सख्त कारवाई करें। राज्य सरकार द्वारा पूर्ण रूप से प्रतिबंधित शराब बंदी कानून को सफल बनाने को लेकर हर संभव कारवाई और उपाय होनी चाहिए। यदि किसी भी थाना क्षेत्र में अपराध में वृद्धि हुई तो थानाध्यक्ष जवाबदेह होंगे। रामनवमी पर्व को लेकर सभी थानाध्यक्ष अपने-अपने थाना क्षेत्र में  पूजा समिति व अन्य संगठनों से वार्ता कर विधि व्यवस्था दुरुस्त रखेंगे। बगैर अनुमति जुलूस या किसी प्रकार के आयोजन करने वालों पर दंडात्मक कार्रवाई होनी चाहिए। पर्व त्यौहार को लेकर सभी पुलिस पदाधिकारी सतर्क रहेंगे व विभिन्न स्तर से सूचना एकत्रित कर आवश्यक कार्रवाई करेंगे। अवैध बालू गिट्टी व अन्य अवैध कारोबार करने वालों को चिन्हित कर कारवाई करने का भी निर्देश दिया। एसपी ने कहा कि पुलिस-पब्लिक मैत्रीय संबंध स्थापित कर पुलिस का सकारात्मक चेहरा दिखे। सभी थानाध्यक्ष, इंस्पेक्टर व डीएसपी स्तर के अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में लगातार पुलिस गश्त व क्राइम कंट्रोल को लेकर अन्य प्रभावी कद उठाएं। किसी भी थाना क्षेत्र में पुलिस पदाधिकारी की लापरवाही या विफलता प्रतीत हुई तो वैसे पुलिस पदाधिकारी पर सख्त कारवाई की जाएगी। बैठक में डेहरी एएसपी संजय कुमार, बिक्रमगंज एसडीपीओ राजकुमार सिंह, सासाराम एसडीपीओ, सासाराम नगर थानाध्यक्ष कामाख्या नारायण सिंह, डेहरी नगर थानाध्यक्ष चंद्रशेखर गुप्ता समेत जिले के सभी थानाध्यक्ष, इंस्पेक्टर पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network