रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : सासाराम : वर दे वीणावादिनी वर दे .. इसी प्रार्थना के साथ विद्या की देवी माता सरस्वती की पूजा-अर्चना माघ शुक्ल पक्ष वसंत पंचमी के अवसर पर मंगलवार को जिले में पूरी आस्था, श्रद्धा एवं धूमधाम से हुई. शहरी व ग्रामीण इलाकों के अलावा जिले के सभी सरकारी व गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों में माता की भव्य प्रतिमा व कलश स्थापित कर पूरे विधि-विधान व वैदिक मंत्रोचार के साथ पूजा-अर्चना हुई. माता की स्तुति, वंदना, आरती एवं वैदिक मंत्रोचार से पूरा इलाका गूंज उठा. पूजा के पूर्व माता का पट खुलते ही मां का दर्शन और पूजन के लिए बच्चों की भीड़ उमड़ पड़ी. सभी ने माता के समक्ष नतमस्तक हो विद्या का वर मांगा. साथ ही माता से ज्ञान, विद्या एवं यश की कामना की.पूजा-पाठ का सिलसिला सुबह सात बजे से शुरू हुआ जो देर शाम तक जारी रहा. पूजा के अवसर पर कई शिक्षण संस्थानों में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने जमकर धमाल मचाया.

