आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 09 जनवरी 2022 : सासाराम : जिले में लगातार बढ़ रहे कोविड के मामले को देखते हुए जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को संक्रमण से बचाव की सभी प्रकार की तैयारियों को एक बार फिर तेज कर दिया है. इस क्रम में डीएम के निर्देश के आलोक में स्वास्थ्य विभाग ने जिले में कोविड जांच की दायरा बढ़ा दी है. पहले जिले में कोरोना टेस्टिंग के लिए प्रतिदिन 5000 लक्ष्य निर्धारित किया गया था, पर अब डीएम के निर्देश पर विभाग ने 5,000 को बढ़ाकर अब 7,000 कर दिया गया है. वहीं कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने और कांटेक्ट इंस्फेक्शन को रोकने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट हो गई है. मास्क पहनने व सोशल डिस्टैंस पालन करने के लिए जागरूकता रैली से लेकर जगह-जगह मास्क जांच अभियान शुरू कर दी है.
