सासाराम : जिले के विभिन्न प्रखंड कार्यालय व अंचल कार्यालयों में पदस्थापित 71 कार्यपालक सहायकों को विभिन्न अंचल, प्रखंड कार्यालय सहित कई अन्य विभागों में स्थानांतरण किया गया। इसके लिए जिलाधिकारी पंकज दीक्षित ने स्थानांतरण का अधिसूचना जारी करते हुए सभी प्रधान कार्यालय को चार जनवरी तक स्थानांतरण हुए कार्यपालक सहायकों को नव प्रतिनियुक्त कार्यालयों में योगदान देने के लिए विरमित कर देने का निर्देश दी है।

इस संबंध में जिलाधिकारी ने बताया कि अपर मुख्य सचिव, राजसव एवं भूमि सुधार विभाग पटना के पत्र के आलोक में जिले के अंचल व प्रखंड कार्यालय में पदस्थापित कार्यपालक सहायकों को राजस्व एवं आरटीपीएस संबंधित महत्वपूर्ण कार्यों में पारदर्शिता लाने एवं कार्य प्रभावी रूप से क्रियान्वित करने की दृष्टिकोण से नियोजित कार्यपालक सहायकों का स्थानांतरण किया गया है।

स्थानांतरण क्रम में रोहतास अंचल कार्यालय से कार्यपालक सहायक मृत्युंजय कुमार को अब जिला लोक सेवा कोषांग सासाराम, अंचल कार्यालय नौहट्टा से राकेश कुमार को अब जिला कल्याण कार्यालय सासाराम, अंचल कार्यालय सूर्यपुरा से गणेश कुमार गुप्ता को अनुमंडल कार्यालय बिक्रमगंज, अंचल कार्यालय चेनारी से शशि कुमार रंजन को अनुमंडल कार्यालय सासाराम, अंचल कार्यालय डेहरी से चंदन कुमार को अनुमंडल कार्यालय डेहरी, जिला कल्याण कार्यालय रोहतास से दीपक कुमार को प्रखंड कार्यालय शिवसागर सहित 71 कार्यपालक सहायकों का विभिन्न विभागों में स्थानांतरण किया गया।
