रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 18 मई 2021 : सासाराम। जिले के डेडिकेटेड कोविड-19 हेल्थ केयर सेंटर सहित अन्य प्रखंडों एवं अनुमंडलों में संचालित सामुदायिक किचन की सराहना स्थानीय लोग तो कर ही रहे थे लेकिन अब सुबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी मंगलवार को रोहतास सहित अन्य जिलों के जिलाधिकारियों के साथ वर्चुअल संवाद के दौरान जिले में संचालित समुदायिक किचन एवं उसकी गुणवत्ता के बारे में प्रशंसा की है।

वर्चुअल संवाद के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि रोहतास जिला प्रशासन के सहयोग से जिले में कुल 27 सामुदायिक किचन चलाए जा रहे हैं जिसकी साफ सफाई एवं व्यंजनों की गुणवत्ता अन्य जिलों के लिए अनुकरणीय है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन होम आइसोलेशन में रह रहे असमर्थ संक्रमित लाभुकों को भी होम डिलीवरी के माध्यम से भी भोजन उपलब्ध करा रही हैं। जो प्रशंसा के काबिल है तथा अन्य जिलों को भी इसी तर्ज पर कार्य करना चाहिए। सरकार लॉकडाउन के कारण प्रभावित हुए प्रवासी कामगारों, गरीब परिवारों एवं असहाय लोगों की मदद के लिए पूरी तरह कटिबद्ध है।

राज्य सरकार द्वारा सुबे के सभी राशन कार्ड धारियों के लिए मई महीने में मुफ्त खाद्य सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जा रही है तथा राज्य के सभी प्रखंडों में भी सामुदायिक किचन खोलने के निर्देश दिए गए हैं। जिससे कोई भी गरीब एवं जरूरतमंद परिवारों को भूखा न रहना पड़े। इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सदर अस्पताल परिसर स्थित सामुदायिक किचन में भोजन कर रहे हैं कई लाभुकों से भी बातचीत की तथा भोजन की गुणवत्ता एवं साफ सफाई के संदर्भ में जानकारी प्राप्त किया। वहीं वर्चुअल संवाद के दौरान सीएम ने जिले में चल रहे वैक्सीनेशन कार्य, संक्रमण जांच, आक्सीजन सिलेंडर की उपलब्धता सहित अन्य विषयों पर भी समीक्षा की तथा कई जरूरी दिशा निर्देश दिए। वर्चुअल संवाद के दौरान जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार, सदर एसडीओ मनोज कुमार सहित कई लाभुक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network