रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 03 जून 2021 : सासाराम : जिले के लिए राहत की खबर है कि पिछले पांच दिनों में कोरोना संक्रमण से एक भी मौत नहीं हुई है। यानी विगत पांच दिनों में एक भी कोरोना संक्रमण से मौत के मामले नहीं आए हैं। जो जिले के लोगों के लिए राहत की बात है। हालांकि हर दिन एक्टिव केस की संख्याओं में उतार-चढ़ाव हो रहा है। लेकिन, यह संख्या दिन प्रतिदिन कम होती जा रही है।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, पिछले पांच दिनों से किसी भी संक्रमित की मौत का मामला नहीं आया है। पॉजिटिव की संख्या भी कम हो रही है। वर्तमान समय में जिले में कोरोना के 124 मामलें एक्टिव है। जिसमें जिले के 114 संक्रमित व 10 अन्य जिले के संक्रमित है। गुरूवार को आयी कोरोना जांच रिपोर्ट के अनुसार जिले में 10 कोरोना पॉजिटिव पाए, जिससे अब जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 14027 तक पहुंच गयी है। वहीं जिले के लिए राहत की बात यह भी है कि स्वस्थ होने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है. जिससे राहत की बात है ।
