वरिष्ठ नागरिकों,पेंशनरों ने दी डीएम पंकज दीक्षित को विदाई|


सासाराम। बुजुर्ग समाज के सिरमौर होते है,उनके आशीर्वाद से ही देश व समाज की उन्नति होती है।रोहतास जिले में कार्यकाल के दौरान हमेशा मुझे यहां के वरिष्ठ नागरिकों से प्रेणा,मार्गदर्शन एवं आशीर्वाद मिलती रही। स्थान्तरित जिलाधिकारी पंकज दीक्षित ने फजलगंज डीएम निवास सभागर में नेशनल सीनियर सिटीजन एसोसिएशन तथा बिहार पेंशनर समाज रोहतास के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित अपने विदाई के अवसर पर ये बाते कही। उन्होंने कहा की सरकारी सेवा में स्थान्तरण एक सामान्य प्रकिया है,इससे सभी को गुजरना पड़ता है।कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. वीरेंद्र प्रसाद तथा गोपाल सिंह ने संयुक्त रूप से किया।संचालन सत्यनारायण स्वामी ने की।राष्ट्रीय महासचिव रामायण पांडेय एलौंन ने कहा की श्री दीक्षित हमेशा जिले के बुजुर्गो का सम्मानपूर्वक सहयोग किया व उनके समस्यायों के समाधान का हर सम्भव प्रयास करते रहे। बुजुर्गों ने डीएम को उज्ज्वल भविष्य का आशीर्वाद देते हुए उन्हें साल,बुके व फूलमाला देकर विदाई दी। इस अवसर पर आरपी एलौंन,ई.रामजी दुबे,संझौली उपप्रमुख डॉ. मधु उपाध्याय, सुग्रीव प्रसाद,जगरोपन सिह,गोपाल सिंह,हरिनारायण सिह,कुन्नु आर्ट,शिवजग प्रसाद,डॉ.लालधारी सिह,देवी बसन्ती त्रिपाठी,रामजी सिह,रामायण चौबे,मृत्युंजय सिह,लक्ष्मण चौबे,उपेंद्र कुशवाहा,रामजी दुबे,बिहारी सिह,अभिषेक दुबे,डॉ.वीरेंद्र प्रसाद,बीरेंद्र सिंह,डॉ.कुमुदरंजन सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network