रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : सासाराम (रोहतास) : जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में पारा लीगल स्वयंसेवकों के 200 पदों पर बहाली की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसके लिए 15 मार्च तक आवेदन करने की आखिरी तारीख निश्चित की गई है। आशय की जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव उमा शंकर ने बताया कि जिला मुख्यालय स्तर पर 100 एवं प्रत्येक अनुमंडल के लिए 50 पारा लीगल स्वयं सेवकों की बहाली की जानी है। इसके लिए मैट्रिक पास आवेदक विहित प्रपत्र में आवेदन भरकर शैक्षणिक व अन्य योग्यताओं का प्रमाण पत्र प्राधिकार के कार्यालय में 15 मार्च तक जमा कर सकते हैं। आवेदक के विरुद्ध कोई आपराधिक मुकदमा नहीं होना चाहिए। समाज सेवा में रुचि रखने वाले आवेदक आवेदन दे सकते हैं। गौरतलब हो कि पारा लीगल सेवकों को अपने क्षेत्र में विधिक जागरूकता, विधिक सहायता के लिए पीड़ितों वह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के बीच सेतु का कार्य, प्राधिकार के प्रबंधन कार्यालय व विधिक सहायता केंद्र में विधिक सेवा का कार्य या अन्य कोई कार्य जो प्राधिकार कार्यालय द्वारा सौंपा जाएगा उसे सहर्ष करना होगा।

