रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 18 जुलाई 2021 : सासाराम। राज्य विधिज्ञ सेवा प्राधिकार पटना तथा जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिज्ञ प्रधिकार रोहतास के निर्देशानुसार नेशनल सीनियर सिटीजन एसोसिएशन के तत्वाधान में रविवार को स्थानीय संघ के ब्रांच कार्यालय जनहित प्रेस में सीनियर सिटीजन विधिज्ञ जागरूकता सह साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया जिसमे वरिष्ठ नागरिकों से सम्बंधित कानूनों की जानकारी पारा विधिज्ञ स्वंय सेवक (पीएलभी) जनमन्जय सिह एवं अधिवक्ता मनोज कुमार के द्वारा बुजुर्गों को दी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए संगठन के जिलाध्यक्ष सुग्रीव प्रसाद सिह ने कहा की बुजुर्गों की सहूलियत के लिये सीनियर सिटीजन एक्ट 2007 सहित अन्य कई कानुन बने है लेकिन जानकारी के अभाव एवं इस कानुन को पालन कराने वाली एजेंसियों की उदासीनता के कारण बुजुर्गों को इसका लाभ नही मिल पाता है।उन्होंने बताया की नेशनल सीनियर सिटीजन एसोसिएशन राज्य एवं जिला विधिज्ञ प्राधिकारों के साथ मिलकर वरिष्ठ नागरिकों को इन कानूनों के बारे में जागरूक कर रहा है।मौके पर डॉ. वीरेंद्र प्रसाद,जगरोपन सिह,कुशुम देवी,सरदार अरविंद सिह,आचार्य मुनमुन दुबे,बिहारी सिह,शिवमुनी सिह,भोला सिह,रामलाल,हरिहर प्रसाद चौरसिया,अरुण कुमार कामत बागी,दशरथ प्रजापति,राजनाथ सिंह,हरिहर प्रसाद सिह सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
