सासाराम। रोहतास जिला भारोत्तोलन संघ के बैनर तले रविवार को प्रथम जिला भारोत्तोलन चैंपियनशिप का सफल आयोजन किया गया। जिसमें जूनियर एवं सीनियर ग्रुपों के पुरुष एवं महिला वर्ग में कुल डेढ़ सौ प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। चैंपियनशिप का उद्घाटन समाजसेवी सोनू पांडे एवं लायंस क्लब के पूर्व जिलापाल सह प्राइवेट स्कूल्ज एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव डॉ एसपी वर्मा ने संयुक्त रूप से किया। प्रतियोगिता के सीनियर ग्रुप में पुरुष वर्ग का खिताब आदित्य राज एवं महिला वर्ग का खिताब ममता कुमारी ने हासिल किया। वहीं जूनियर ग्रुप में पुरुष वर्ग का खिताब सैफ अली खान एवं महिला वर्ग का खिताब सृष्टि कुमारी ने अपने नाम किया। चैंपियनशिप के सफल आयोजन में संघ के सचिव अनिल दुबे, अध्यक्ष सोनू पांडे, सह सचिव धर्मेंद्र दुबे, एनसीसी पदाधिकारी चंदन कुमार, सुनील दुबे, प्रेम प्रकाश, सुजीत झा, अंकुश कुमार, विकी कुमार, सरोज चंद्रवंशी सहित कई एनसीसी कैडेटों का योगदान सराहनीय रहा।
