रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : सासाराम। जिला बॉक्सिंग संघ के सदस्यों एवं खिलाड़ियों ने सोमवार को रोहतास के नए जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार से मिलकर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरान खिलाड़ियों ने डीएम को भेंट स्वरूप पुष्पगुच्छ, डायरी एवं मोमेंटो देकर उनका सम्मान किया। वहीं जिलाधिकारी ने भी खिलाड़ियों को प्रेरित करते हुए पूरी लगन एवं ईमानदारी से लगातार प्रयासरत रहने की बात कही। अपनी शुभकामनाएं देते हुए डीएम ने कहा कि लगन और परिश्रम की बदौलत हीं आप अपने लक्ष्य को प्राप्त कर जिले का मान बढ़ा सकते हैं। मौके पर जिला बॉक्सिंग संघ के महासचिव नरेंद्र कुमार यादव, संरक्षक संजय कुमार त्रिपाठी, बॉक्सिंग खिलाड़ी माधव कुमार मिश्रा, अरविंद कुमार, अमन कुमार, राहुल कुमार, सुजीत कुमार, रितेश कुमार, खुशबू कुमारी, शारदा कुमारी, हर्ष कुमार आनंद आदि मौजूद रहे।
