सासाराम। जिला समाहरणालय स्थित डीआरडीए सभागार में मंगलवार को जिप अध्यक्ष नथुनी पासवान की अध्यक्षता में जिला परिषद की विशेष बैठक आयोजित की गई। जहां विगत बैठक की कार्यवाही की संपुष्टि एवं अनुपालन पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया। वहीं विभिन्न विभागों के चल रहे विकास कार्यों की प्रगति रिपोर्ट पर भी समीक्षा की गई। बैठक के दौरान जिप सदस्यों ने विभिन्न विभागों के मुद्दों को भी उठाया तथा छात्रवृत्ति योजना एवं नल जल गली योजना आदि में हो रहे भ्रष्टाचार के मुद्दे पर सभी का ध्यान आकृष्ट कराया। कई मुद्दों पर जिप सदस्यों एवं अधिकारियों के बीच तीखी नोकझोंक भी देखने को मिली। जिप सदस्यों ने आरोप लगाते हुए कहा कि बार-बार शिकायत करने के बावजूद भी अधिकारियों द्वारा मामले की अनदेखी की जाती है। जिसपर उप-विकास आयुक्त सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी सुरेंद्र प्रसाद ने सभी शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्यवाही करने की बात कही।बैठक के दौरान मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि जिला परिषद के विकास के लिए सरकार द्वारा 3 करोड़ 17 लाख रुपए भेजी गई है जिसे जिले के विभिन्न योजनाओं में विकास के कार्यों के लिए खर्च किया जाएगा। साथ हीं जिला परिषद के विकास के लिए मनरेगा के तहत भी कई योजनाओं को शामिल किया गया है। इस दौरान उन्होंने 15 वीं वित्त आयोग की राशि पर चर्चा करते हुए चुनाव से पहले पूरी राशि के खर्च करने की बात कही। बैठक के दौरान सिविल सर्जन जनार्दन शर्मा, जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रेमचंद, डीपीओ सुनीता कुमारी, सासाराम प्रखंड प्रमुख रामकुमारी देवी, करगहर प्रखंड प्रमुख तेज प्रताप सिंह, जिप सदस्य शकील अहमद, उषा पटेल सहित कई अधिकारी एवं जिप सदस्य मौजूद रहे।
