रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 09 मई 2021 : भभुआ : जिले के जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रभात झा ने कैमूर वासियों से कोरोना का टीका लगवाने के लिए अपील किया है। उन्होंने कहा की आप सभी लोग कोरोना का टीका लगवाएं यह टीका पूर्ण रूप से सुरक्षित है । इसका किसी भी लोगो के शरीर के ऊपर कोई साइड इफेक्ट नहीं है । कुछ लोग इस विषय में भ्रामक जानकारी फैला रहे हैं जो सरासर गलत है । इसका दो बार टीका लेना है पहला टीका लगवाने के 45 दिन के बाद दूसरा टीका लेना है । उन्होंने कहा कि 45 वर्ष से ऊपर के सभी पुरुष एवं महिला अपने नजदीकी टीकाकरण सेंटर पर पहुंचकर टीका लगवाएं । टीका लगाने के बाद कुछ लोगों को बुखार की शिकायत मिल रही है यह किसी भी टीका के लगने बाद देखा जाता है. यह कोई समस्या नहीं है। दोनों टीका लेने के बाद ही कोविड-19 से लड़ने की शरीर में प्रतिरोधक क्षमता पैदा होती है। इसलिए दोनों टीका अवश्य लें यह महामारी व्यापक रूप ले चुकी है इसलिए इससे बचाव के लिए टीकाकरण सबसे बड़े विकल्प के रूप में देखा जा रहा है। इसलिए आप लोग टीका लगवाए एवं कोविड-19 से बचें यह टीका पूरी तरह से सुरक्षित है। किसी भी भ्रम मे न आए टीका लगवाए।


