
रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 22 जुलाई 2021 : नौहट्टा : नौहट्टा प्रखंड कैमूर पहाड़ी पर बसे रेहल के पंचायत सरकार भवन में जिलाधिकारी श्री धर्मेंद्र कुमार के नेतृत्व में ‘प्रखंड विकास सह लोक शिकायत निवारण शिविर’ का आयोजन किया गया। जन समस्याओं को सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में आवश्यक सेवाएं उपलब्ध करने एवं आमजन के शिकायत का त्वरित निदान भी किया गया। शिविर में कुल प्राप्त आवेदन की संख्या लगभग 360 से भी ज्यादा है, जिसमें लगभग 124 का निदान कर दिया गया है, तथा शेष समस्याओं का निष्पादन जल्द ही किया जाएगा।इस शिविर कैंप में लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं से भी आच्छादित किया गया। इस दौरान 270 लोगों को कोरोना से बचाव का टीका लगाया गया है। 200 लोगों का आरटीपीसीआर व 300 एंटीजन टेस्ट किया गया। 1500 ओआरडी और जिंक की गोलियों का वितरण किया गया है तथा 150 मलेरिया/टीबी/हीमोग्लोबिन/शुगर से संबंधित सामान्य औषधि का वितरण किया गया है।शिविर में जिला पदाधिकारी रोहतास श्री धर्मेंद्र कुमार के द्वारा संबोधन में निम्न बातें कही गई।
1. प्रत्येक माह की 4 तारीख को नौहट्टा प्रखंड अंतर्गत सभी महत्वपूर्ण कार्यक्रमों को पंचायत सरकार भवन पीपरडीह में एक दिवसीय कार्यालय कार्यक्रम होगा जिसमें सभी पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहेंगे और जन समस्याओं का निराकरण किया जाएगा।
2. दिनांक 29 जुलाई 2021 को विशेष कैंप एवं शिविर के माध्यम से अंचल कार्यालय नौहट्टा द्वारा भूमि दाखिल खारिज संबंधित मामलों का निष्पादन पंचायत सरकार भवन पिपरडीह में कराया जाएगा।
3. लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग द्वारा नल जल योजना को पूर्णता सुचारू रूप से कार्यरत करने हेतु 15 दिनों का अंतिम अवसर प्रदान किया गया है। पीएचईडी के द्वारा कार्य किए जा रहे नल जल योजना में लगभग 46 वार्ड में होम बोरिंग का कार्य पूर्ण है 33 वार्ड में स्ट्रक्चर का कार्य पूर्ण है तथा 22 वार्ड में पाइप बिछाने का कार्य पूर्ण है।
4. मत्स्य विभाग द्वारा लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु मत्स्य पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि स्थानीय लोगों का ही मत्स्य पालन एवं रोजगार के लिए बंदोबस्ती किया जाए।

