रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 25 अगस्त 2021 : सासाराम : पंचायत आम निर्वाचन के दृष्टिगत सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, dclr, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी के साथ ज़िला निर्वाचन पदाधिकारी(पंचायत) सह जिलाधिकारी ,रोहतास श्री धर्मेन्द्र कुमार द्वारा एक विस्तृत समीक्षात्मक बैठक की गई। उक्त बैठक में सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा निर्वाचन की तैयारियों के संबंध में PPT के माध्यम से प्रस्तुतिकरण किया गया। जिलाधिकारी महोदय द्वारा सभी bdo को निदेश दिया गया कि ज़िले की तरह प्रखंडों में भी सभी आवश्यक कोषांग बनाये जाएं। जिलाधिकारी महोदय द्वारा कई आवश्यक निदेश दिए गए। सभी संबंधित पदाधिकारी को आयोग के निर्देशों से संबंधित पत्रों के फोल्डर तैयार कर उनका बारंबार एवं गहन अध्ययन कर लेने का निदेश दिया। साथ ही सभी नोडल पदाधिकारी एवं सभी प्रखंड/अनुमंडल पदाधिकारी के बीच समन्वय स्थापित कर कार्य करने का निदेश दिया।
