रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 19 मई 2021 : बिक्रमगंज(रोहतास)। जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार बुधवार को काराकाट प्रखंड मुख्यालय गोडारी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करने को लेकर जैसे ही अस्पताल परिसर के मुख्य द्वार पर पहुंचे । तो जिलाधिकारी सहित जिला और अनुमंडल से आए हुए वरीय अधिकारियों को उक्त प्रखंड के बीडीओ सिद्धार्थ कुमार , सीओ रवि राज , थानाध्यक्ष अनिल प्रसाद , पीएचसी प्रभारी डॉ राजीव कुमार , बीएचएम कौशलेंद्र शर्मा सहित अस्पताल के वरीय चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों का स्वागत किया गया । तत्पश्चात जिलाधिकारी ने अस्पताल के सभी वार्ड , डेंटल वार्ड , ओपीडी कक्ष , एनसीडी क्लिनिक रूम, कोविड वैक्सिनेशन रूम , मीटिंग हॉल ,पार्क ,वाटर प्लांट रूम सहित अन्य विभागों का निरीक्षण किया ।

निरीक्षण के उपरांत अस्पताल के विधि व्यवस्था को देखकर जिलाधिकारी ने अस्पताल प्रशासन की काफी सराहना की । साथ ही जिलाधिकारी ने पीएचसी प्रभारी से अन्य विधि व्यवस्था के बारे में भी जानकारी ली । निरीक्षण के उपरांत उन्होंने कहा कि अस्पताल में अगर किसी भी प्रकार की कोई कमियां है । उसके बारे में भी जानकारी ली । उसके उपरांत निरीक्षण स्थल पर मौजूद बीडीओ सिद्धार्थ कुमार से बातचीत के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि गोडारी का यह अस्पताल बिहार में पहला स्थान प्राप्त किया है । हम अपने तरफ से अस्पताल प्रशासन के सभी अधिकारी व स्वास्थ्य कर्मियों को साधुवाद देता हूं । जिनके कड़ी मेहनत और सच्ची लगन से यह अस्पताल अपना सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है । साथ ही सिविल सर्जन एवं बीडीओ से कहा कि अस्पताल में जो भी विधि व्यवस्था में कमियां रह गयी है । उसको तत्काल लिखित रूप से कार्यालय को सारा रिपोर्ट भेजी जाय । ताकि अस्पताल में किसी भी प्रकार की कमियां नही रह जाय । साथ ही सभी चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों के कार्य करने की शैली एवं साफ सफाई को देखकर पीएचसी प्रभारी व स्वास्थ्य प्रबंधक को धन्यवाद दिया । साथ ही जिलाधिकारी ने अस्पताल के दंत चिकित्सक डॉ मोहम्मद खालिद अनवर से अपने दांतों को भी दिखाया । पीएचसी प्रभारी ने जिलाधिकारी को अवगत कराते हुए कहा कि इस अस्पताल को सर्वोच्च स्थान दिलाने में स्थानीय सांसद , स्थानीय विधायक एवं अन्य जनप्रतिनिधियों का अहम योगदान रहा है ।

मौके पर जिला से सिविल सर्जन डॉ सुधीर कुमार , डीपीएम , बिक्रमगंज एसडीएम विजयंत , एलआरडीसी मधुसूदन प्रसाद , अस्पताल के वरीय चिकित्सक , स्वास्थ्य कर्मी , डाटा ऑपरेटर नागेश्वर तिवारी , शिक्षक अनिल कुमार पासवान सहित अन्य लोग मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network