रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : नौहट्टा । स्थानीय प्रखंड कार्यालय बाल विकास परियोजना कार्यालय सहित नौहट्टा पैक्स गोदाम का औचक निरीक्षण जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने शुक्रवार को किया। अचानक जिलाधिकारी के पहुंचते ही प्रखंड व अंचल कार्यालय मे अफरा तफरी मच गयी। जिलाधिकारी गाडी से उतरते ही पैक्स गोदाम मे जांच के लिए पहुंच गए। गोदाम मे धान रहनै के कारण पैक्स अध्यक्ष संजय सिंह पर भड़क गए। कहा कि जल्द से जल्द किसानो का रजिस्ट्रेशन करके धान की खरीद करे नही तो कडी कार्रवाई की जाएगी। गोदाम होते बाल विकास परियोजना कार्यालय मे पहुंच आईसीडीएस के क्लर्क को डांट लगायी। कोवीड को लेकर कार्यालय मे काफी भीड़ थी जिसके कारण डांट पडी। प्रखंड कार्यालय अंचल कार्यालय मनरेगा कार्यालय की जांच की। जिलाधिकारी ने प्रखंड व अंचल के कार्यो मे तेजी लाने के लिए निर्देश दिया।
