रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 05 जून 2021 : कैमूर : जिला पदाधिकारी नवदीप शुक्ला द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर नगर क्षेत्र भभुआ में 45+ आयु वर्ग के लोगों के टीकाकरण हेतु टीकाकरण एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया . बताते चलें कि जिला पदाधिकारी कैमूर द्वारा भभुआ नगर क्षेत्र में कोविड-19 टीकाकरण को गति देने हेतु टीकाकरण एक्सप्रेस को समाहरणालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया.
टीकाकरण एक्सप्रेस द्वारा नगर क्षेत्र अंतर्गत 45+ आयु वर्ग के लोगों को टीकाकरण हेतु वार्डवार रोस्टर के अनुरूप सभी वार्ड में जाकर टीकाकरण का कार्य किया जाएगा. इस मौके पर जिला पदाधिकारी द्वारा सभी आम जनों से अपील की गई कि अफवाहों पर विश्वास न करते हुए टीकाकरण अवश्य करवाएं. सरकार के निर्देशानुसार कैमूर जिलाधिकारी के द्वारा वार्ड वार्ड में जाकर लोगों को जागरूक करते हुए टीकाकरण करने को लेकर टीकाकरण एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. टीकाकरण एक्सप्रेस नगर के वार्ड में जाकर लोगों को जागरूक करते हुए टीकाकरण करने का कार्य करेगा. क्योंकि ऐसा देखा जा रहा है कि गांव में कुछ लोगों के द्वारा अफवाह फैला दिए जाने की वजह से 45 + आयु वर्ग के लोगों में टीकाकरण को लेकर जागरूकता की कमी देखी जा रही है. इसे देखते हुए टीकाकरण एक्सप्रेस को चलाने का निर्णय लिया गया ताकि अधिक से अधिक लोग जागरूक होकर टीकाकरण कराएं. इस मौके पर उप विकास आयुक्त सिविल सर्जन, डीपीआरओ, डीपीएम स्वास्थ, डैम स्वास्थ्य एवं अन्य लोग उपस्थित थे।
