आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 24 जून 2022 : बिक्रमगंज(रोहतास) । डीएम धर्मेंद्र कुमार के दिशा निर्देश पर दिनारा प्रखंड के दस पंचायतों में अवस्थित सरकारी स्कूल की जांच पदाधिकारियों द्वारा की गई । जहां जांच टीम आने की सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया ।कई स्कूलों में पदाधिकारी और शिक्षक साथ-साथ पहुंचे । जहां पहुंचे पदाधिकारी ने साफ-सफाई,चेतना सत्र,पठन-पाठन,एमडीएम सहित सभी बिंदुओं की जांच की गई । प्रत्येक पंचायत में अवस्थित चार स्कूलों की जांच करने का निर्देश डीएम द्वारा जारी किया गया था । इस संबंध में प्रखंड के वरीय पदाधिकारी निदेशक डीआरडीए मोहम्मद मुमताज आलम ने बताया कि जांच में लगभग सभी स्कूलों में नामांकन के अनुपात में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति कम पाई गई । इसके साथ विद्यालय में रोकड़ पंजी , संधारित नहीं मिली । जिसके बारे में पूछने पर पता चला कि बहुत दिन से राशि नहीं आ रही है ।
