रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : संझौली(रोहतास)। थाना क्षेत्र के मसोना गांव निवासी अंबिका प्रसाद चंद्रवंशी ने अपने ही गांव के वीर बहादुर पर आरोप लगाते हुए थाने में आवेदन दिया है कि मत्स्य सहयोग समिति सदस्य के नाते गांव के आहर को बंदोबस्ती कराया हूं । मैं मछली मारने के उद्देश्य से पानी कम कर रहा था कि गुरुवार की रात वीर बहादुर ने जहरीला पदार्थ देकर मछली मारने के उद्देश्य से आहर में जहरीला पदार्थ डालने का काम किया है । जहरीला पदार्थ डालने से लगभग 50 हजार की मछली मरने की आशंका जताई है । थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि अंबिका चंद्रवंशी द्वारा आवेदन दिया गया है । लेकिन मामला संदिग्ध नजर आ रहा है । जांच के बाद ही सही बात की जानकारी लेकर आगे की कार्रवाई की जाएगी ।
