रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : नोखा । नोखा नगर पंचायत के स्थानीय दहसिल के प्रांगण में मंगलवार को आद्रता दिवस के अवसर पर रोहतास वन प्रमंडल द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम का उद्घाटन राजद विधयाक अनीता देवी, डीएफ़ओ प्रदुमन गौरव, मुख्य पार्षद पम्मी वर्मा ने दीप प्रजवलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया , इस अवसर पर गढ़ नोखा हाई स्कुल ,आँक्सान कॉन्वेंट स्कुल ,सरस्वती शिशु मंदिर के छात्रो को दुरबीन के माध्यम से विदेशी पक्षियों को दिखया गया ,इस जलाशय में देशी बिदेशी काफी संख्या में पक्षी सैलानी के रूप में आते है जिससे प्रभावित होकर डी एफ ओ प्रदुमन गौरव ने दहासिल में यह कार्यक्रम करने की इक्छा ब्यक्त की थी , मंगलवार को आयोजित इस कार्यक्रम में स्थानीय बिधायक अनीता देवी ने इस कार्यक्रम पर प्रकाश डालते हुए कहा की मानव जीवन में जलाशय का काफी महत्व है इसके सरंक्षित करने के लिए हम सभी को आगे आना होगा ,कार्यक्रम के शुरुआत के पूर्व डी एफ ओ प्रदुमन गौरव ने वन विभाग द्वारा बिना गेबर और मिट्टी मिक्षीत के गमले में तैयार पौधे को आगंतुक अतिथियों का भेट किया और कहा की हम सभी लोगो को मिलकर जल जीवन हरियाली के तहत वृक्ष जल के संरक्षण पर बिशेष लोगो को जागरूक करना होगा ,इस अवसर पर मुख्य पार्षद पम्मी वर्मा ने कहा की नोखा नगर में यह दहासिल सरोवर के रूप में बिख्यात है इसे शैलानी के रूप में लोगो को आकर्षित करने के लिए नगर पंचायत द्वारा कार्य कराया जायेगा इस अवसर पर डी एफ ओ प्रदुमन गौरव ने कहा की नोखा में स्थित इस दहासिल में सर्वे के दौरान पैतीस प्रकार के पक्षी पाए गए है जो भारत तथा विदेशों से सफ़र करते हुए यहाँ आये है पक्षियों को देखने के लिए काफी संख्या में बच्चे आकर्षित दिखे ,कार्यक्रम में पूर्व नप अध्यक्ष बृज बिहारी प्रसाद, उपमुख्य पार्षद राजेंद्र सिंह सामाजिक कार्यकर्ता माखन चौधरी ,भोला प्रसाद ,श्याम लाल सिंह ,विजय सेठ वार्ड पार्षद गुलाम मोहम्मद राजू प्रसाद ,गुलाम गौस,नगर पैक्स अध्यक्ष सूर्यदेव प्रसाद सहित कई लोग थे | मंच का सञ्चालन शिक्षक इम्तेयाज़ अली ने की ।
