रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 27 जून 2021 : सासाराम। बीते कई दिनों से बारिश व सुदृढ़ जल निकासी व्यवस्था नहीं होने के कारण शहर के विभिन्न इलाकों में हुए जलजमाव का रविवार को सदर एसडीओ मनोज कुमार ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बौलिया रोड, धर्मशाला रोड, अड्डा रोड, चौखंडी पथ सहित कई इलाकों का भ्रमण कर नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी को जल निकासी हेतु कई दिशा निर्देश दिए।
इस संदर्भ में उन्होंने बताया कि शहर के जलजमाव वाले इलाकों एवं सदर अस्पताल का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारी को तत्काल जल निकासी, कचरा उठाव एवं नाला उड़ाही के लिए निर्देशित किया गया है तथा इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
