आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 11 जनवरी 2022 : मांझी। सोमवार की रात जयप्रभा सेतु से एक अज्ञात युवक ने 50 फुट नीचे सरयू नदी में छलांग लगा दी। शोर सुनकर नौका लेकर पहुंचे मछुआरों ने डूब रहे युवक को गहरे पानी से निकाल कर स्थानीय बलिया मोड़ पर मौजूद पुलिसकर्मियों के हवाले कर दिया। पुलिसकर्मियों ने उसे आग के पास बैठा कर ठंड से निजात दिलाने का प्रयास किया लेकिन स्थिति को बिगड़ता देख उसे मांझी पीएचसी लाया गया। हालांकि पीएचसी पहुंचते ही उसने दम तोड़ दिया। बाद में पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए उसे छपरा सदर अस्पताल भेज दिया। समाचार लिखे जाने तक मृत युवक की पहचान नही हो सकी थी। वह नीले रंग का शर्ट पैंट पहने हुए था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक उसके मुंह से शराब की बदबू भी आ रही थी। लोगों का अनुमान है कि नशे की हालत में उसने नदी में छलांग लगाई थी।
