नौहट्टा। पंचायत सरकार भवन जयंतीपुर में गुरुवार को मुखिया विजय कुमार की अध्यक्षता में ग्राम सभा हुआ जिसमें जीपीडीपी के अंतर्गत विकास योजनाओं का सर्वसम्मति से चयन किया गया
ग्राम सभा मे पंचायत अंर्तगत गली व सम्पर्क सड़क,नाली,स्ट्रीट लाइट, कूप मरम्मती,समुदायीक भवनों का जीर्णोद्धार, मछली पालन के लिए तालाब निर्माण,सिंचाई के लिए जल संचय व आहर मरम्मती,स्वास्थ्य उपकेंद्र जयंतीपुर एवं निमहत का जीर्णोद्धार आदि योजनाओं को सर्वसम्मति से पारित किया गया ।14 वार्ड वाले इस पंचायत में सात निश्चय के तहत नल जल से पेयजलापूर्ति का भी समीक्षा किया गया।डीपीआर रविन्द्र कुमार ने ओडीएफ प्लस पर विशेष चर्चा कर एलओबी एनएलओबी जो शौचालय नही बना है उसको बनाने के लिए ग्राम सभा मे ग्रामीणों को प्रेरित किया।
पंचायत सचिव राजेन्द्र प्रसाद,विकास मित्र संगीता देवी, वार्ड सदस्य मीना देवी,सहायक रवि कुमार समेत ग्रामीण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network