रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : दिनारा : थाना क्षेत्र के मिल्की गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट में एक व्यक्ति घायल हो गया। जिसका इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दिनारा में कराया गया। घायल मिलकी निवासी श्रीकांत पांडेय का पुत्र चंदन पांडेय बताया जाता है। थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मिलकी गांव में जमीनी विवाद में दो पक्षों में मारपीट हो गया जिसको लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। चन्दन पांडेय के बयान पर मुन्ना पांडेय सहित चार लोगों को नामजद एवं दस लोगों को अज्ञात अभियुक्त बनाया गया है। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है।
